🔳 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शहीद खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम
🔳कृमि के लक्षण तथा उनसे होने वाली बीमारियों की दी गई जानकारी
🔳 विद्यार्थियों से लोगों को जागरुक करने का किया गया आह्वान
🔳 भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जंयती पर भी हुए कार्यक्रम
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]
शहीद खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना व क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस मनाया गया। वक्ताओं ने कहा की कृमि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में अवरोध उत्पन्न करते हैं। कृमि के लक्षण तथा इनसे होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए बच्चो को एल्बेनडाजोल दवाई देने की अपील की । भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर भी विभिन्न कार्यक्रम हुए।
मंगलवार को महाविद्यालय सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने किया। गई l प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस का मुख्य उद्देश्य एक से उन्नीस वर्षीय बच्चों को कृमि से होने वाली बीमारियों से मुक्त करना है यह कार्य तभी संभव हो सकता है जब छात्र-छात्राएं स्वास्थ्य विभाग से बताई गई जानकारियों का पालन करेंगे। प्राचार्य ने पं गोविंद वल्लभ पन्त की जयंती पर उनके अतुलनीय योगदान को याद करते हुए पहाड़ में जातिगत भेद को कम करने व कुल्ली बेगार प्रथा को खत्म करने के लिए किए गए आन्दोलन पर प्रकाश डाला। स्वास्थ्य परामर्शी ईश्वर सिंह पडियार ने कहा कि कृमि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में अवरोध उत्पन्न करते हैं। कृमि के लक्षण एवं इनसे होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए एल्बेनडाजोल दवाई के सेवन की जानकारी दी। स्नेहलता ने हाथ धोने की सात प्रकिया बताई जिससे की हाथों से मुंह के रास्ते कीटाणुओं को रोका जा सके । ज्योति ने अपने आस पास की स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि फल, सब्जियों को खाने से पूर्व उन्हें अच्छी तरह से धोकर खाएं तथा खाने की वस्तुओं को हमेशा ढक कर रखें। इस दौरान एनएसएस प्रभारी ममता पांडे, डा. भुवन चंद्र मठपाल, डा. जयति दीक्षित, डा. ईप्सिता, डा. दीपक, सपना आर्या, भाष्करानंद पंत, अनिल नाथ, मुकेश, ललित मोहन, प्रेमा देवी, मनिषा, पूजा, छाया, कोमल, निधि, पूजा जोशी मनिषा हाल्सी,भावना रिखाड़ी, हिमानी बिष्ट, हिमानी पंत आदि मौजूद रहे।