🔳पूर्व ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जताई नाराजगी
🔳बिजली चोरी व पेड़ काटने का भी लगाया आरोप
🔳एसडीएम को ज्ञापन भेज उठाई कार्रवाई की मांग
🔳भविष्य में बड़ी घटना का भी जताया अंदेशा
(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गांव के पंचायत भवन में बाहरी राज्यों के श्रमिकों के बगैर अनुमति रहने व आसपास के पेड़ काटे जाने तथा बिजली चोरी किए जाने से पूर्व ग्राम प्रधान ने गहरी नाराजगी जताई है। एसडीएम को ज्ञापन भेज मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। आरोप लगाया की कई बार कहने के बावजूद श्रमिक मनमानी पर आमादा है।
बेतालघाट ब्लॉक के धारी गांव के समीप बने पंचायत भवन पर अवैध कब्जा किए जाने का आरोप लगा। पूर्व प्रधान हेमा देवी व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन सिंह जंतवाल ने गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया की बिहार व उत्तर प्रदेश के श्रमिकों ने पंचायत भवन पर अवैध रुप से कब्जा जमा लिया है। खाना बनाने के लिए ग्रामीणों की नाप भूमि से दर्जनों संरक्षित प्रजाती के पेड़ भी काट डाले हैं। पंचायत भवन के आसपास भारी गंदगी भी कर डाली है। यहीं नहीं श्रमिक बिजली चोरी भी कर रहे हैं। सुबह होने के साथ ही श्रमिक गायब हो जा रहे हैं जबकि रात होते ही पंचायत भवन में श्रमिकों की गतिविधियां बढ़ जा रही है। पूर्व ग्राम प्रधान व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बकायदा एसडीएम को पत्र भेज मामले में कार्रवाई की मांग भी उठाई है। बताया है की श्रमिकों से कई बार पंचायत भवन खाली करने के लिए भी कहा जा चुका है बावजूद बाहरी राज्यों के श्रमिक मनमानी पर आमादा है। प्रशासन से मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है।