🔳 खुद अशिक्षित पर हाड़तोड़ मेहनत कर बच्चों को किया शिक्षित
🔳 छोटे बड़े वाहनों के पंचर जोड़ने, साइकिल रिपेयरिंग व कमानी के कार्य में है महारत हासिल
🔳 दुकान का पूरा हिसाब किताब भी संभालती है नंदनी
🔳 कड़ी मेहनत के दम पर करोबार में भी कर ली प्रगति
🔳 दुकान के साथ साथ गृहस्थी की जिम्मेदारी भी बखूबी संभाली
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

तू है आज की नारी, अब तू नहीं रही बेचारी।
करती है तू सारे कम, नारी शक्ति तुझे सलाम।
महिला दिवस पर खैरना बाजार की नंदनी नेगी पर यह पंक्तियां एकदम सटीक बैठती है। बेहद गरीबी में बचपन बीताने के बाद स्कूल जाने का मौका तो नहीं मिला पर शादी के बाद पति के कार्यों में शत-प्रतिशत भागीदारी कर अपने बच्चों को शिक्षित किया। खास बात यह है की नंदनी ने स्कूल का मुंह तक नहीं देखा पर जब से पति के करोबार में हाथ बटाना शुरु किया तब से दुकान का हिसाब किताब वो खुद ही संभालती हैं। घर गृहस्थी का पूरे काम जिम्मेदारी से पूरा करने के साथ ही नंदनी दुकान पर भी पूरी तन्मयता से कार्य कर साबित करती है की वह नारी शक्ति है बेचारी नहीं।
बात हो रही है खैरना निवासी नंदन सिंह की पत्नी नंदनी की। नंदन लंबे समय से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर श्री कैंची धाम तहसील मुख्यालय के समीप टायर पंचर की दुकान चलाते हैं। खुद पढ़ी लिखी न होकर भी नंदनी ने अपनी बेटी व दो बेटों को बेहतर पढ़ाई करवाने के लिए दुकान में कार्य करने की इच्छा जताई। पति नंदन ने भी पत्नी के हौसले को भांप तुरंत हामी भर आठ वर्ष पूर्व पत्नी को दुकान का कार्य सिखाना शुरु कर दिया। पति पत्नी की मेहनत का असर दिखा और बेटी को पढ़ाई के बाद एक निजी कंपनी में तैनाती मिल गई जबकि दोनों बेटे पढ़ाई में जुटे हैं। पूरे मन से दुकान में जुटने से नंदनी वर्तमान में साइकिल रिपेयरिंग, बाइक व चार पहिया वाहनों के पंचर जोड़ने, टायर खोलने समेत बड़े वाहनों की कमानी के कार्य में दक्ष हो चुकी है। पढ़ी लिखी न होने के बाद भी वह दुकान का हिसाब किताब संभालती है। नंदनी कहती हैं की बच्चों के भविष्य की चिंता और पति से मिले सहयोग के बलबूते ही वह दुकान संभाल पाई है। पति नंदन के अनुसार पहले महज दुकान में वाहनों के टायरों के पंचर जोड़े जाते थे पर अब से नंदनी ने जिम्मेदारी संभाली तब से कई अन्य कार्य भी दुकान में शुरु किए हैं। नंदनी की मेहनत व व्यवहार से दुकान में वाहनों के कार्य को आने वाले लोग भी उनके जज्बे को सलाम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *