🔳 ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत हुई कार्यशाला
🔳 दो दिवसीय कार्यक्रम में चार सहकारिता समूहों से जुड़ी महिलाएं कर रहीं प्रतिभाग
🔳 वर्ष भर अलग अलग महीने में चारा तैयार करने की बताई गई विधी
🔳 बीडीओ बेतालघाट ने किया कार्यक्रम का लाभ उठाने का आह्वान

[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत महिला सभागार गरमपानी में सहकारिता समूहों से जुड़ी महिला किसानों व पशुपालकों को आधुनिक तकनीक से चारा उत्पादन के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। दो दिवसीय कार्यशाला में अलग अलग महिनों में चारा उत्पादन की बारिकियां सिखाई जाएगी।

सोमवार को महिला सभागार में दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ बेतालघाट महेश चंद्र गंगवार ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीडीओ ने सहकारिता समूहों से जुड़े किसानों से कार्यक्रम का लाभ उठाने का आह्वान किया। मास्टर ट्रेनर रिफ संस्था के सहायता प्रबंधक मनमोहन तिवारी बलविंदर सिंह, महेश पुरी, कमलेश जलाल ने प्रतिभागियों को कई अहम जानकारियां दी। नैपीयर, मक्का, मटर, ज्वार, सरसों से चारा तैयार करने की विधी बताई गई। पहले दिन दिव्य ज्योति रातीघाट, जय अंबे मल्लाकोट, मां सरस्वती गरमपानी, कलुवागाढ़़ सिल्टोना सहकारिता समूहों से जुड़ी महिला किसानों व पशुपालकों ने प्रतिभाग किया। सहकारिता समूहों से जुड़े पशुपालकों व महिला किसानों ने भी तमाम सवाल पूछ जिज्ञासा शांत की। इस दौरान बंसती देवी, सरिता देवी, खष्टी देवी, मंजू, हंसी, जीवंती, नीमा, भगवती, तुलसी, प्रेमा, किरन मेहरा, कंचन ज्योति, आशा, माया आदि मौजूद रहे।