🔳 खैरना बाजार स्थित दुकान से सूट लेकर हो गई थी चंपत
🔳 दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी पूरी घटना
🔳 लग्जरी कार में सवार होकर पहुंची थी खैरना बाजार
🔳 सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने तलाशा वाहन स्वामी का पता
🔳 चौकी पहुंचकर महिला पर्यटक ने व्यापारी से मांगी माफी
🔳 चुराए गए लेडिज सूट का भी किया भुगतान
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार स्थित रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान से लेडिज सूट लेकर फरार हुई महिला हरियाणा की पर्यटक निकली। रानीखेत से वापस खैरना पहुंची महिला पर्यटक ने दुकानदार से लिखित में माफी मांगी। लेडीज सूट का भुगतान भी कर दिया। दुकानदार ने पुलिस से कार्रवाई न करने को कहा पर महिला पर्यटक को खूब खरी खोटी सुनाई। देवभूमि में आगे से ऐसा न करने को कहा।
खैरना बाजार स्थित पुष्कर सिंह पनौरा की दुकान में बीते रविवार शाम के समय पहुंची एक महिला दुकान से लेडिज सूट लेकर लग्ज़री गाड़ी में बैठकर चंपत हो गई। दुकानदार के दुकान में न होने का महिला ने फायदा उठाया और महज कुछ ही सेकेंड में दुकान के कांउटर पर रखे लेडिज सूट पर हाथ साफ कर लिया। दुकान में लौटने पर पुष्कर को काउंटर पर रखे सामान में उथल पुथल होने का आभास हुआ। सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो लग्जरी वाहन से उतरी एक महिला दुकान से सामान ले जाती दिखी। व्यापारी ने तत्काल पुलिस हेल्पलाइन में घटना की जानकारी दी। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने लग्जरी वाहन का नंबर खंगाल वाहन स्वामी से संपर्क साधा। वाहन स्वामी ने रानीखेत में होने का हवाला दिया। वाहन में सवार लोगों को चौकी बुलवाया गया। सोमवार को खैरना चौकी पहुंची हरियाणा की महिला पर्यटक ने अपनी ग़लती स्वीकारी। व्यापारी पुष्कर सिंह पनौरा महिला पर्यटक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात पर अड़ गए। व्यापारियों ने भी देवभूमि में ऐसी घटना पर रोष जताया। महिला के लिखित में माफी मांगने के बाद बामुश्किल मामला शांत हुआ। महिला पर्यटक ने दुकान से चोरी किए गए लेडिज सूट का भुगतान भी व्यापारी को कर दिया।