🔳 बेतालघाट से रोपा मोटर मार्ग पर जामुन तोड़ने पहुंची थी मृतका
🔳 सूचना पर पहुंचे लोगों ने पहुंचाया अस्पताल, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
🔳 एकाएक हुई घटना से पूरे क्षेत्र में पसरा मातम
🔳 स्वजनों का भी रो रो कर बुरा हाल
🔳 राजस्व पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जुटाई घटना की जानकारी
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट }}}

बेतालघाट बाजार क्षेत्र से रोपा मोटर मार्ग पर जामुन तोड़ने पहुंची महिला असंतुलित होकर पेड़ से गिर गई। घटना से हड़कंप मच गया। लहुलुहान हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया जबकि स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बुधवार को रिखोली गांव हाल निवासी बेतालघाट कमला देवी (52) पत्नी जगत सिंह बोहरा बाजार क्षेत्र से रोपा गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर जामुन तोड़ने रवाना हुई। कमला देवी मोटर मार्ग से करीब सौ मीटर ऊपर पहाड़ी की ओर स्थित जामुन के पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ने लगी की तभी एकाएक वह असंतुलित होकर पेड़ से नीचे गिर गई। महिला के गिरने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बेतालघाट क्षेत्र में भी सूचना भेजी गई। भाजपा नेता तारा भंडारी की अगुवाई में युवाओं ने जमीन पर गिरी महिला को बामुश्किल मोटर मार्ग तक पहुंचाया जहां से निजी वाहन के जरिए कमला देवी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट पहुंचाया गया पर तब तक काफि देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बाजार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। राजस्व पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। एकाएक हुई घटना से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। मृतका के तीन बेटे व एक बेटी है।