🔳 क्षेत्रवासियों को लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के समाधान की आस
🔳 शहीद खेम चंद्र डौर्बी महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे सीएम
🔳 लंबे समय से स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, पेयजल जैसे मुद्दों से जूझ रहे ग्रामीण
🔳 सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]

प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कोसी घाटी पहुंच रहे सीएम पुष्कर सिंह धामी से क्षेत्रवासियों को काफि उम्मीदें हैं। सोमवार को सीएम शहीद खेम चंद्र डौर्बी महाविद्यालय में छात्रसंघ के वार्षिकोत्सव में शामिल होने बेतालघाट पहुंच रहे हैं। सीएम के आगमन की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है‌। वहीं समस्याओं से घिरे कोसी घाटी के बाशिंदों को भी सीएम से काफि उम्मीदें हैं।
शहीद खेम चंद्र डौर्बी महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल यानि सोमवार को बेतालघाट पहुंचेंगे। करीब एक बजे सीएम बेतालघाट पहुंचेंगे। पहली बार बेतालघाट पहुंच रहे मुख्यमंत्री करीब घंटेभर बेतालघाट में रहेंगे। सीएम के कोसी घाटी पहुंचने से लंबे समय से समस्याओं से जूझ रहे कोसी घाटी के बाशिंदों को समस्याओं के समाधान की उम्मीद है। सीएचसी बेतालघाट में अल्ट्रासाउंड सुविधा, विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, टैक्सी स्टेंड, बाईपास निर्माण समेत कई मुद्दों का निराकरण तथा सिंचाई नहरों की मरम्मत व स्कूलों में प्रवक्ताओं व शिक्षकों की कमी को पूरा किए जाने, जंगली जानवरों से चौपट होती जा रही खेती समेत कई मामलों के समाधान की उम्मीद है। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव व ग्राम प्रधान शेखर दानी तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम सिंह बोहरा के अनुसार उम्मीद है की मुख्यमंत्री कोसी घाटी की समस्याओं का संज्ञान लेंगे तथा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं उपलब्ध कराने को ठोस कदम उठाएंगे। व्यापार मंडल अध्यक्ष के अनुसार संगठन पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम से मुलाकात कर समाधान की मांग करेगा। इधर कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *