🔳 क्षेत्राधिकारी ने पूजा अर्चना कर रखी निर्माण कार्य की आधारशिला
🔳 गुणवत्ता के साथ तय समय पर कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
🔳 हाईटेक भवन में फरियादियों की सुविधाओं का भी रखा जाएगा ध्यान
🔳 पुलिस भवन का निर्माण कार्य शुरु होने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने जताई खुशी
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
ब्लॉक मुख्यालय में अब बेतालघाट पुलिस का खुद का भवन अस्तित्व में आएगा। विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ भवन निर्माण का श्रीगणेश किया गया। कार्यदाई संस्था पेयजल एवं संसाधन विकास व निर्माण निगम 2.60 करोड़ रुपये की लागत से हाईटेक भवन का निर्माण करेगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नवनिर्मित भवन पुलिसकर्मियों व फरियादियों की सुविधाओं को ध्यान में रख ही तैयार किया जाएगा।
रविवार को बेतालघाट के जोशीखोला क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने पुलिस भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। धर्माचार्य ने विधि विधान से अनुष्ठान करवाया। जोशीखोला क्षेत्र में 2.60 करोड़ रुपये की लागत से भवन का निर्माण किया जाना है। वर्तमान में किराए के भवन में थाना संचालित है। क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यदाई संस्था उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास व निर्माण निगम के सहायक अभियंता जंयत पांडे के अनुसार पुलिस भवन के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा साथ ही थाने पहुंचने वाले फरियादियों की सुविधाओं के अनुसार ही निर्माण होगा। बेतालघाट में पुलिस भवन का निर्माण कार्य शुरु होने पर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने खुशी जताई। इस दौरान थानाध्यक्ष अनीस अहमद,महिला एसआई प्रेमा कोरंगा, एएसआई हरी राम, रवि मेहरा आदि मौजूद रहे।