🔳 ग्रामोत्थान योजना के तहत वितरित किए गए 35 हजार रुपये के चैक
🔳 भविष्य में भी हर संभव मदद का दिलाया गया भरोसा
🔳 कई महत्वपूर्ण योजनाओं की दी गई विस्तार से जानकारी
🔳 हरचौनोली गांव में हुई जय बेतालेश्वर स्वायत्तता सहकारिता की बैठक
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के हरचौनौली गांव में बेतालेश्वर स्वायत्तता सहकारिता दाडिमा की बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। ग्रामोत्थान परियोजना के तहत आठ लाभार्थियों को व्यवसाय के लिए पैंतीस – पैंतीस हजार रुपये के चैक वितरित किए गए। स्वरोजगार से जुड़ने को भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
गुरुवार को हरचौनौली गांव में हुई बैठक में आठ लाभार्थियों को पैंतीस पैंतीस हजार रुपये के चैक वितरित कर स्वरोजगार से जुड़ने को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। सीएलएफ कार्यालय में हुई बैठक में ग्रामोत्थान आजिविका समन्वयक महेश पुरी ने लाभार्थियों को स्वरोजगार शुरु कर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। बताया की ग्रामोत्थान परियोजना के तहत कई योजनाएं संचालित की जा रही है। सूदूर गांवों के लोग तेजी से स्वरोजगार से जुड़ रहे हैं। एनआरएचएम के ब्लॉक मिशन मैनेजर विशाल कुमार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना से संचालित योजनाओं का ब्योरा दिया। कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार साझा किए। इस दौरान लेखाकार विपिन जोशी, एरिया कार्डिनेटर उमेश बिष्ट ने लाभार्थियों को चैक वितरित किए। इस दौरान अनीता जलाल, गीता गोस्वामी, मनीषा, मंजू, मिनाक्षी, ममता देवी, सुमन, लक्ष्मी बंगारी, सुषमा आदि मौजूद रहे‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *