🔳 सिमराड गांव का मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग ने अपनाया सख्त रुख
🔳 शिक्षक के नशे में होने का आरोप लगने व फर्श पर सो जाने का विडियो हुआ था वायरल
🔳 हरकत में आए विभाग ने शिक्षक को विद्यालय से हटाया
🔳 विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने अफसरों पर लगाया अनदेखी का आरोप
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिमराड में शिक्षक पर नशे की हालत में विद्यालय पहुंचे के आरोप सामने आने व गुरुजी का विद्यालय के बरामदे में ही गहरी नींद में सो जाने का विडियो वायरल होने के बाद अब शिक्षा विभाग ने भी सख्त रुख अपना लिया है। शिक्षक को विद्यालय से हटाने के बाद अब किसी भी विद्यालय में ऐसे मामले के सामने आने पर सीधे बर्खास्तगी का फरमान जारी किया गया है। बीईओ ने सख्ती से कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सिमराड गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के बरामदे में सो जाने व ग्रामीणों तथा अभिभावकों के शिक्षक पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाए जाने के बाद जहां शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है‌ वहीं गांवों के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। मामले में शिक्षा विभाग ने शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही विद्यालय से भी हटा दिया है। विद्यालय में दूसरे शिक्षक की तैनाती कर दी गई है। वहीं विभाग ने अब सख्त रुख भी अपना लिया है। व्यवस्था से खिलवाड़ पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी जारी कर दी गई है। विद्यालय में देर से पहुंचने वाले शिक्षकों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर ली गई है। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र बेरी के अनुसार पूर्व में विद्यालय देर से पहुंचने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने की संस्तुति कर दी गई है। छापेमारी अभियान चलाकर विद्यालयों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। बीईओ ने बताया की सिमराड़ गांव में स्थित विद्यालय में लापरवाह शिक्षक को हटाकर दूसरे शिक्षक की तैनाती कर दी गई है। साफ कहा की ब्लॉक के किसी भी विद्यालय में यदि ऐसे मामले सामने आए तो फिर सीधे निलंबन की प्रकिया अपनाई जाएगी। दो टूक चेतावनी दी है की बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इधर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने लगातार बिगड़ती जा रही शिक्षा व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है आरोप लगाया है की जब उच्चाधिकारी ही ध्यान नहीं देंगे तो धरातल पर लापरवाही सामने आनी लाजिमी है।