🔳 श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन ने शुरु की तैयारी
🔳 कैंची से खैरना तक नदी क्षेत्र में विशेष टीम करेगी अतिक्रमण चिह्नित
🔳 चिह्निकरण के बाद शुरु होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
🔳 जगह जगह अतिक्रमण से कराह रही है पवित्र शिप्रा नदी
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। पाथ – वे निर्माण की जद में आने वाले अतिक्रमण को हटाने के बाद अब प्रशासन ने पवित्र शिप्रा नदी को भी अतिक्रमण से मुक्त करने को रणनीति तैयार कर ली है। निर्माण कार्यों का दायरा बढ़ने से पवित्र नदी सिकुड़ती जा रही है। एसडीएम तुषार सैनी के अनुसार जल्द ही नदी को अतिक्रमण से मुक्त करने को अभियान शुरु कर दिया जाएगा।
हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में राज्य सरकार से उपलब्ध बजट से मल्टी स्टोरी पार्किंग, ध्यान केंद्र, पाथवे व पुल के लिए बजट उपलब्ध हो चुका है। मल्टीस्टोरी पार्किंग का कार्य गतिमान है। प्रस्तावित पाथ-वे निर्माण के लिए प्रशासन, लोनिवि व एनएच की संयुक्त टीम ने बीते रोज विशेष अभियान चलाकर पाथ-वे के आड़े आ रहे अतिक्रमण को भी ध्वस्त कर दिया। व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के साथ ही अब पवित्र उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी को भी अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त करने को श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है। जगह जगह पवित्र नदी तक निर्माण के मामले सामने आने से हरकत में आए प्रशासन ने अब पवित्र नदी को अतिक्रमण से मुक्त करने की कवायद तेज कर दी है इसके लिए बकायदा विशेष टीम के गठन की तैयारी भी शुरु कर दी गई है। जल्द ही अब विशेष टीम कैंची से खैरना क्षेत्र तक नदी क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को चिह्नित करने को अभियान शुरु करेगी। उपजिलाधिकारी तुषार सैनी के अनुसार पवित्र नदी को अतिक्रमण से मुक्त करने को जल्द अभियान शुरु होगा। चिह्निकरण के बाद अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लघंन कर पवित्र नदी तक निर्माण करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *