🔳 सूअरों के झुंड खेतों को कर दे रहे तहस नहस
🔳 उपज के बर्बाद होने से किसानों को उठाना पड़ रहा नुकसान
🔳 खेती-बाड़ी चौपट होने से किसान हुए मायूस
🔳 किसानों ने वन विभाग से खेती बचाने को ठोस उपाय किए जाने की उठाई मांग
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के बुधलाकोट गांव में जंगली सुअरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। किसानों की उपज को सूअरों का झुंड रौंद दे रहा है जिस कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने खेती बचाने को जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
गांव में खेती-बाड़ी पर जंगली जानवर मुसीबत बनकर टूट रहे हैं। बेतालघाट व ताड़ीखेत ब्लॉक के तमाम गांवों में जंगली सूअर, खरगोश, मोर परेशानी बन चुके हैं। जंगली जानवर खेतों को तहस नहस कर दे रहे हैं जिससे उपज को खासा नुकसान पहुंच रहा है। उपज के बर्बाद होने से किसान भी मायूस हो चुके हैं। ऐसे में किसानों का खेतीबाड़ी से मोहभंग भी होता जा रहा है। समीपवर्ती बुधलाकोट गांव में जंगली सूअरों के झुंड आलू की उपज को रौंद बर्बाद कर दे रहे हैं जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कास्तकार चंद्रशेखर बुधलाकोटी के अनुसार सूअरों का झुंड खेतों में फसल को बर्बाद कर देने पर आमादा है। खेती-बाड़ी चौपट हो चुकी है। किसानों ने वन विभाग से जंगली जानवरों से खेती बचाने को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *