🔳 हाइवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले लोहाली – चमड़ियां मोटर मार्ग खस्ताहाल
🔳 रोजाना तमाम गांवों के सैकड़ों ग्रामीण करते हैं आवाजाही
🔳 जान जोखिम में डाल आवाजाही बनी मजबूरी
🔳 सड़क की दुर्दशा से गांव के बाशिंदे में पनपने लगा रोष
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले लोहाली – चमड़ियां मोटर की खस्ताहालत बड़ी घटना की ओर इशारा कर रही है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। हाइवे से कुछ कदम की दूरी तय करने पर ही मोटर मार्ग की बदहाली सामने आ जा रही है। गांवों के बाशिंदों व वाहन चालकों ने मोटर मार्ग की हालत में सुधार को ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाई है।
हाइवे से लोहाली, धारी, उल्गौर, आटाखास, ताड़ीखेत, रुपसिंह धूरा, आटावृता, छियोडी धूरा समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण लोहाली – चमड़ियां मोटर मार्ग की दुर्दशा से गांवों के बाशिंदे जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हैं। गांवों के किसान भी इसी सड़क से उपज को हाइवे तक पहुंचाते हैं पर मोटर मार्ग के खस्ताहाल होने से किसानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की लगातार बिगड़ रही स्थिति बड़ी घटना की ओर इशारा कर रही है बावजूद सुध नहीं जा रही है। हाईवे से कुछ दूरी पर ही आवाजाही करने वाले लोगों को खस्ताहाल मोटर मार्ग का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय खतरा कई गुना बढ़ जा रहा है। हल्की सी बारिश में ही हालात और ज्यादा बिगड़ जा रहे हैं। रह रह कर सवाल उठ रहे की आखिरकार बंद से बद्तर हालत में पहुंच चुकी सड़क पर दुर्घटना का जिम्मेदार कौन होगा। स्थानीय कुंदन सिंह रावत, हरीश सिंह गैड़ा, नवीन चंद्र भट्ट, महेंद्र सिंह, पंकज बिष्ट, हिम्मत सिंह गैड़ा, हरीश बिष्ट, झूंगर सिंह नेगी ने गांवों की महत्वपूर्ण सड़क की उपेक्षा पर नाराजगी जताई है। जल्द मोटर मार्ग की हालत में सुधार को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है। चेताया है की यदि अनदेखी की गई तो कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।