🔳 महत्वपूर्ण रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग के हालात विकट
🔳 दरक रहे मार्ग पर पर्दा डालने को लगा दिया गया झाड़ियों का ढेर
🔳 ऊंचाकोट के समीप खाई में पड़े सुरक्षा कार्य की नहीं ली जा रही सुध
🔳 आरटीआई कार्यकर्ता ने विभागीय कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट बेतालघाट मोटर पर विभागीय अधिकारियों की अनदेखी आवाजाही करने वालों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। हालत यह है की डोलकोट क्षेत्र में धंस रही सड़क को झाड़ियां डालकर छुपाया जा रहा है। महत्वपूर्ण मोटर मार्ग की अनदेखी किए जाने पर ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आमजन की जिंदगी से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया है।
रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर खतरा टालने को सरकार ने करोड़ों रुपये की लागत से क्रश बैरियर लगाए जाने को बजट स्वीकृत किया है पर सड़क की हालत कुछ और ही हकीकत बयां कर रही है। जगह जगह दुर्घटना का खतरा बने होने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। ऊंचाकोट के समीप खाई की ओर पलटे क्रश बैरियर आज तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है वहीं डोलकोट क्षेत्र में दरक रहे मोटर मार्ग पर पर्दा डालने को झाड़ियां डाल खतरा टालने की कोशिश की गई है। विभाग की कार्यप्रणाली पर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी जताई है। आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने आरोप लगाया है की विभागीय अधिकारी आमजन की जिंदगी से खिलवाड़ पर आमादा है। करोड़ों रुपये के बजट से क्रश बैरियर तो स्थापित किए जा रहे हैं पर सड़क बचाने को सुध नहीं ली जा रही। ग्रामीणों ने सड़क के अस्तित्व को बचाने को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है। अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।