🔳 पुलिसकर्मी ने उच्चाधिकारियों के आदेश का दिया हवाला तो युवकों ने खुद हटा दिए बैरियर
🔳 खतरे के मद्देनजर क्वारब में रात के समय है आवाजाही प्रतिबंधित
🔳 रात बारह बजे कार से पहुंचे युवक पुलिसकर्मी से उलझें
🔳 पुलिसकर्मी ने दी कंट्रोल रुम में सूचना

[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र में रात के समय आवाजाही प्रतिबंधित रहने पर वाहनों को रोक रहे पुलिसकर्मी से कुछ युवक अभद्रता पर उतारु हो गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश का हवाला देने व खतरा की जानकारी देने के बावजूद युवक पुलिसकर्मी से धक्का मुक्की कर आगे बढ़ गए। घटना की सूचना पुलिसकर्मी ने कंट्रोल रुम को दी है। स्थानीय लोगों ने क्वारब क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की मांग उठाई है।

हाईवे पर क्वारब क्षेत्र में लगातार दरक रही पहाड़ी से भूस्खलन होने पर खतरा बना हुआ है। सुबह से शाम तक होमगार्ड जवानों की निगरानी में एक एक कर वाहनों की सुरक्षित आवाजाही करवाई जा रही है। रात के समय खतरा बढ़ने के मद्देनजर जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने दस से सुबह छह बजे तक आवाजाही प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं जिसका सख्ती से पालन भी करवाया जा रहा है‌ पर कुछ लोग अराजकता पर आमादा हो जा रहे हैं। सोमवार मध्य रात्रि करीब बारह बजे के आसपास हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रहे कार सवार तीन युवक क्वारब क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी से अभद्रता पर उतारु हो गए। पुलिसकर्मी ने उच्चाधिकारियों के आदेश का हवाला दे आवाजाही प्रतिबंधित होने की बात कही पर युवकों ने एक न सुनी। पुलिसकर्मी आंनद राणा के अनुसार तीनों युवक मनमानी करने लगे। धक्का-मुक्की करने के बाद खुद ही बैरियर हटाकर अल्मोड़ा की ओर रवाना हो गए। पुलिसकर्मी ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रुम को भी भेज दी है। स्थानीय लोगों ने क्वारब क्षेत्र में समुचित पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की है। ताकी नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *