🔳 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
🔳 विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार से किया गया सम्मानित
🔳 पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण जानकारियां दे किया जागरुक
🔳 विशेष स्वास्थ्य शिविर में हुई स्वास्थ्य की जांच
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के सीम गांव में हैप्पी चिल्ड्रेन एकेडमी व क्लीयर वाटर एनालाइसिस नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में हुए खुशी का एक दिन कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से पहुंची सैकड़ों महिलाओं ने प्रतिभाग किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में हाथ आजमाए। अल्मोड़ा से पहुंची विहान सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांधा। सीएचसी गरमपानी की टीम ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित की।
रविवार का दिन सीम, सिल्टोना, ब्यासी, गरजोली, बारगल, कफूल्टा समेत आसपास के गांवों की महिलाओं के लिए बेहद खास रहा। हैप्पी चिल्ड्रेन एकेडमी व क्लीयर वाटर एनालाइसिस नोएडा के तत्वावधान में सीम गांव स्थित मैदान में खुशी का एक दिन कार्यक्रम का शुभारंभ चौकी प्रभारी खैरना प्रकाश सिंह मेहरा ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। हैप्पी चिल्ड्रेन एकेडमी के अतुल साह व जया साह तथा नोएडा की संस्था के प्रमुख अनुराग सिंह ने कार्यक्रम से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। चौकी प्रभारी ने महिलाओं को पुलिस हेल्पलाइन नंबरों, महिला हिंसा, साइबर सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दे जागरुक किया। महिलाओं ने कुमाऊनी पारंपरिक परिधानों में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी घोषित हुई महिलाओं को सम्मानित किया गया। विद्यालयी बच्चों ने ताइक्वांडो की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विहान सांस्कृतिक दल अल्मोड़ा की टीम के सदस्यों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से खूब तालियां बटोरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी के स्वास्थ्य कर्मियों ने विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर सौ से अधिक महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित की। विभिन्न बिमारियों की जानकारी दे बचाव के तौर तरीके बताए। इस दौरान विजय पांडे, जयेश, निधी, वंदना बंसल, निशा, अंकित झा, रितु शर्मा, सावित्री देवी, हेमा देवी, पुष्पा देवी, मीना देवी, पार्वती देवी, तारा देवी, उमा जोशी, किरन बिष्ट, रेखा चिलवाल, कमलेश भोज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *