🔳 ग्रामीणों ने श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
🔳 भंडारण की अनुमति में फर्जी हस्ताक्षर का लगाया आरोप
🔳 मामले की निष्पक्ष जांच न होने [
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के बढेरी क्षेत्र में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा रहा। ग्रामीणों ने श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम को ज्ञापन सौंप बढेरी क्षेत्र में ग्रामीणों की जमीन पर खनन विभाग से ली गई भंडारण की जांच कर अनुमति को निरस्त करने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को खैरनी ग्राम पंचायत के तोक बढेरी के ग्रामीण ने बिशन सिंह जंतवाल की अगुवाई में श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया की कुछ लोगों ने किसानों की ओर से फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध करा खनन विभाग से भंडारण की अनुमति ली है। अनापत्ति प्रमाण पत्र में फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। ग्रामीणों ने अनापत्ति प्रमाण में किए गए हस्ताक्षरों की जांच की मांग उठाई। साफ कहा की एनओसी में किए गए हस्ताक्षरों की ग्रामीणों को कोई जानकारी नहीं दी गई है। ज्ञापन में पदम सिंह, प्रकाश सिंह, शंकर सिंह, दीवान सिंह, बचुली देवी, लक्ष्मण सिंह, मोहिनी देवी, नीमा देवी, चंपा देवी, सरिता देवी, पुष्पा देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।