🔳वाहनों की आवाजाही थमने से पटरी से उतरा कारोबार
🔳होटल व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को हुआ भारी नुकसान
🔳व्यस्त रहने वाले महत्वपूर्ण हाइवे पर शाम तक रही सुनसानी
🔳व्यवसाय प्रभावित होने से मायूस हुए व्यापारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
उपराष्ट्रपति के कैंची धाम दौरे पर पुलिस प्रशासन के रुट डायवर्ट का खामियाजा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे के व्यापारियों को भुगतना पड़ा। हाइवे पर सन्नाटा पसर जाने से होटल व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा। अमूमन दिन भर वाहनों की आवाजाही से व्यस्त रहने वाला हाइवे भी दिनभर शांत रहा। नुकसान होने से व्यापारी मायूस दिखे।
गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कैंची धाम में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अल्मोड़ा हाइवे पर यातायात रोक दिया। विशेष रुट प्लान के तहत वाया रामगढ़ होते हुए वाहन पहाड़ व तराई को भेजें गए। हमेशा छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही से व्यस्त रहने वाली कुमाऊं की लाइफ लाइन पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। इक्का दुक्का वाहनों के अलावा कोई भी वाहन हाइवे पर नहीं चले। यातायात न होने से हाइवे पर होटल व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा। अन्य जरुरत की सामग्री करने वाले व्यवसायी भी मायूस हो गए। व्यापारियों को उम्मीद थी की उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के बाद हाइवे पर यातायात व्यवस्था सुचारु कर दी जाएगी तथा कारोबार पटरी पर लौट आएगा पर शाम तक हाइवे पर सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारियों ने पर्यटन सीजन में कारोबार प्रभावित होने पर नाराजगी जताई। कहा की वर्ष भर नुकसान उठाने के बाद अब घाटे से उभरने की उम्मीद जगी है पर अब व्यवस्था भारी पड़ जा रही है।