🔳 आखिरकार जवाब दे गया गांव के बाशिंदों का सब्र
🔳स्वास्थ्य उपकेंद्र के बाहर नारेबाजी कर जताई नाराजगी
🔳 स्वास्थ्य विभाग पर लगाया जनहित से खिलवाड़ किए जाने का आरोप
🔳 फार्मासिस्ट के दूसरे अस्पताल में स्थांतरित होने व एएनएम के भी न आने से चढ़ा पारा
🔳 स्वास्थ्य उपकेंद्र में ही धरने पर बैठने की चेतावनी
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण के लिए बेसकिमती जमीन दान में दिए जाने के बावजूद स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ न मिलने से मुसौली गांव के बाशिंदे भड़क गए हैं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर नारेबाजी कर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई। आरोप लगाया की अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट को नौघर भेज दिया गया है जबकि एएनएम भी कभी कभी अस्पताल पहुंच रही है। क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य केंद्र में समुचित स्टाफ की तैनाती किए जाने की मांग उठाई है।
गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध न होने से लोग परेशान है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए गांवों के लोग पलायन का रास्ता अपनाने को मजबूर हो चुके हैं। कहीं सुविधाएं तो कहीं समुचित स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती न होने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है। कई अस्पताल रेफर सेंटर में तब्दील हो चुके हैं। हालात बद से बद्तर होते जा रहे। समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के मुसौली गांव के बाशिंदों ने किराए के भवन में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए अपनी बेसकिमत जमीन तक दान में दे दी बावजूद ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। समुचित स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती न होने से आखिरकार ग्रामीणों का सब्र भी जवाब दे गया है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया कि अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट का तबादला समीपवर्ती बेतालघाट ब्लॉक के नौघर अस्पताल कर दिया गया है जबकि एएनएम भी कभी-कभी अस्पताल में दिखाई देती है ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य सेवा के लिए हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, रानीखेत आदि क्षेत्रों को रुख करना मजबूरी बन चुका है। स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी का गुबार निकाला। दो टूक चेतावनी दी की यदि जल्द ही समुचित स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती व सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई तो स्वास्थ्य केंद्र में ही अनिश्चितकालिन धरना शुरु कर दिया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र सिंह, जीवन सिंह, छतर सिंह, दीपक सिंह, गिरीश सिंह, पवन सिंह, कुशल सिंह, परुली देवी, माया देवी, खष्टी देवी, प्रदीप सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद है।