🔳 दूरदराज के गांवों से भी डाकघर पहुंच रहे ग्रामीण
🔳 आधार अपडेट, लिंक व नए कार्ड बनाने का किया जा रहा कार्य
🔳 रोजाना तीस से चालीस ग्रामीणों का किया जा रहा कार्य
🔳 पहले हल्द्वानी, रानीखेत व अल्मोड़ा को करना पड़ रहा था रुख
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित डाकघर में आधार सेवा शुरु होने से तमाम गांवों के लोग राहत महसूस करने लगे हैं। रोजाना तीस से चालीस लोग डाकघर में आधार कार्ड अपडेट, लिंक व अन्य कार्ड बनवाने पहुंच रहे हैं। सेवा शुरु होने विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने डाक विभाग का आभार व्यक्त किया है।
गरमपानी स्थित डाकघर में आधार कार्ड अपडेट, लिंक व नए कार्ड बनाए जाने का कार्य शुरु होने से आसपास के मझेडा, डोबा, चूवारी, सीम, सिल्टोना, गजार, रातीघाट, बारगल, कफूल्टा, गरजोली, रातीघाट, पाडली, धनियाकोट, सिमलखा, हल्सों, कोरड़, बढेरी, बर्धो, नैनीचैक, रतौडा समेत तमाम गांवों के ग्रामीण गरमपानी पहुंच रहे हैं। आसानी से कार्य होने से ग्रामीणों को राहत मिल रही है। पहले सुविधा उपलब्ध न होने से गांवो के लोग रानीखेत, अल्मोड़ा, भवाली व नैनीताल को रुख करने को मजबूर हो चुके थे। गरमपानी में सेवा उपलब्ध हो जाने से ग्रामीणों को फजीहत का सामना नहीं करना पड़ रहा। कार्य में जुटे जीडीएस संदीप यादव के अनुसार रोजाना तीस से चालीस लोगों के आधार संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। कहा की रोजाना कार्ड बनाए जा रहे हैं। सेवा सुचारु होने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, राकेश जलाल, दीवान सिंह, विनोद मेहरा, गोविन्द सिंह आदि ने डाक विभाग का आभार व्यक्त किया है।