🔳 निर्माणधीन स्थानों पर सुरक्षा के प्रबंध है नदारद
🔳 कदम कदम पर गड्ढे दे रहे दुर्घटना को न्यौता
🔳 आवाजाही खतरनाक होने के बावजूद अफसर बने अनजान
🔳 जान जोखिम में डाल आवाजाही बनी मजबूरी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले लोहाली चमड़ियां मोटर मार्ग पर आवाजाही खतरनाक हो गई है। जगह जगह गड्ढे जोखिम बढ़ा रहे हैं वहीं सरकारी बजट से किए जा रहे निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर दुर्घटना को दावत दी जा रही है। क्षेत्रवासियों ने विभागीय उपेक्षा पर नाराजगी व्यक्त कर व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।
लोहाली चमड़ियां मोटर मार्ग से रामगढ़ व बेतालघाट ब्लॉक के कई गांवों के लोग आवाजाही करते हैं। गांवों के किसान भी इसी मार्ग से उपज को हाईवे तक पहुंचाते हैं। मोटर मार्ग की दुर्दशा से आवाजाही खतरनाक हो चुकी है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। जगह जगह गड्ढे परेशानी का सबब बन चुके हैं तो वहीं मोटर मार्ग पर किए जा रहे निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाकर लोगों की जिंदगी से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है‌। आवाजाही करने वाले वाहन चालक व यात्री जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। रात के वक्त खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है। सड़क किनारे वाहनों के पलटने का खतरा भी बना हुआ है बावजूद विभागीय अधिकारी अनदेखी पर आमादा है। स्थानीय कुंदन सिंह, हरीश गैड़ा, पंकज सिंह, विरेन्द्र सिंह, प्रेम सिंह, ललित प्रसाद आदि ने निर्माणधीन कार्यों के आसपास सुरक्षा के ठोस उपाय करने तथा सड़क को गड्ढे मुक्त करने की मांग उठाई है। चेताया है की यदि समय रहते सुध नहीं ली गई तो कभी भी बड़ी अनहोनी सामने आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *