🔳 मवेशियों के मारे जाने से पशुपालक भी परेशान
🔳 आबादी के नजदीक तक पहुंच रहे गुलदार से अनहोनी का अंदेशा
🔳 ग्रामीणों ने उठाई पिंजरा लगाए जाने की मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]].
बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर खलाड गांव में गुलदार की आबादी के नजदीक तक घुसपैठ तक गांव के लोग दहशत में हैं। आए दिन मवेशियों के गुलदार का शिकार बन जाने से पशुपालक भी परेशान हैं। ग्रामीणों ने गांव के समीप पिंजरा लगा गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में गुलदार की आवाजाही से ग्रामीण दिन ढलने के साथ ही घरों में कैद हो जा रहे हैं। सूदूर खलाड गांव में भी गुलदार परेशानी का सबब बन चुका है। दिन ढलने के साथ गुलदार के आबादी क्षेत्र तक पहुंचने से गांव में दहशत बढ़ गई है कभी भी बड़ी घटना के सामने आने का अंदेशा बना हुआ है। गुलदार कई मवेशियों को तक ढेर कर चुका है जिस कारण पशुपालकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। गुलदार की आवाजाही होने से स्कूली बच्चों पर भी खतरा बढ़ गया है जबकि महिलाएं खेतों में तक जाने में डरने लगी है। पूर्व ग्राम प्रधान नीरु बधानी व कैलाश चंद्र ने गुलदार का खतरा टालने को गांव के समीप पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई है।