🔳 लंबे समय से उठा रहे मांग बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
🔳 बोल्डर धराशाई हुआ तो पैट्रोल पंप, राशन गोदाम व सड़क को भी होगा नुकसान
🔳 ग्रामीणों ने सीएम को ज्ञापन भेज अधिकारियों को निर्देशित करने की लगाई गुहार
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से सटे चुनी चक अडवारी गांव के ठिक उपर पहाड़ी पर अटके विशालकाय बोल्डर से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। ग्रामीण कई बार विभिन्न मंचों से बोल्डर से बचाव को ठोस उपाय किए जाने पर जोर दे चुके हैं। ग्रामीणों ने सीएम को पत्र भेज विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए जाने की मांग दोहराई है।
चुनी तोक अड़वानी गांव के ग्रामीण आबादी क्षेत्र के ठिक उपर अटके विशालकाय बोल्डर से दहशत में है कभी भी बड़ी अनहोनी का अंदेशा जता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेज विभागीय अधिकारियों को खतरा टालने को निर्देशित किए जाने की मांग उठाई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की बोल्डर से पैट्रोल पंप, राशन गोदाम व आबादी तथा भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग को खतरा बढ़ता ही जा रहा है। कई बार लोनिवि समेत कई जिम्मेदार अधिकारियों को लगाकर बढ़ रहे खतरे की जानकारी दी जा चुकी है पर लगातार अनदेखी की जा रही है। अंदेशा जताया है की कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। ग्रामीणों ने सीएम से विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर बोल्डर का निस्तारण कर खतरा टालने को निर्देशित किए जाने पर जोर दिया है। ज्ञापन में जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्या, विनोद कुमार, सतीश पांडे, कुबेर चंद्र, गोपाल, प्रदीप, सुरेश, राजेंद्र, योगेश, पंकज, शेखर, गंगा देवी, निकिता, राधा देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।