🔳 जिम्मेदारों के खिलाफ नारेबाजी कर जताया रोष
🔳 अधिकारियों के कुंभकरणीय नींद में होने का लगाया आरोप
🔳 दरारें लगातार चौड़ी होने व मार्ग पर भू-धंसाव बढ़ने के बाद भी अनदेखी से चढ़ा पारा
🔳 महज स्थलीय निरीक्षण कर इतिश्री पर जताई नाराजगी
🔳 खतरा टालने को जल्द ठोस उपाय न होने पर आवाजाही ठप करने की चेतावनी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले लोहाली चमड़ियां मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर आखिरकार ग्रामीणों का ग़ुस्सा फूट गया। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग पर नारेबाजी कर रोष जताया। महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर लगातार बढ़ रहे ख़तरे के बावजूद सुध न लिए जाने पर विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। आरोप लगाया की लंबे समय से मोटर मार्ग पर दरारें चौड़ी होती जा रही है बावजूद जिम्मेदारों कुम्भकरणी नींद में है।
बुधवार को लोहाली समेत आसपास के गांवों के ग्रामीणों का पारा चढ़ गया। हाईवे से लोहाली, धारी, उल्गौर, जौरासी, छियोडी, धूरा समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण लोहाली – चमड़ियां मोटर मार्ग पर हाईवे के समीप तीखे मोड़ पर मंडरा रहे खतरे को टालने के लिए लंबे समय बाद भी ठोस उपाय न किए जाने पर रोष जताया। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग पर नारेबाजी कर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ गुबार निकाला। आरोप लगाया की लगातार मोटर मार्ग भू-धंसाव की चपेट में हैं। दरारें तक चौड़ी होती जा रही है। गांवों के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। पूर्व में श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन व लोनिवि के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण भी किया बावजूद आज तक सुरक्षा के कोई भी उपाय नहीं किए जा सकें है। खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है पर जिम्मेदारों की कुंभकरणीय नींद नहीं टूट रही। कहा की ऐसा लगता है मानो अफसर किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने दो टूक चेतावनी दी की यदि जल्द मोटर मार्ग को बचाने व खतरा टालने को ठोस उपाय नहीं किए गए तो फिर मोटर मार्ग पर ही धरना देकर आवाजाही ठप कर दी जाएगी। इस दौरान जौहार सिंह, खड़क सिंह, शंकर सिंह, यशपाल, प्रताप राम, पूरन सिंह, नंदन सिंह, बालम सिंह, गोपाल सिंह, डूंगर सिंह आदि मौजूद रहे।