🔳 तेरह अगस्त से आंदोलन शुरु करने का किया ऐलान
🔳 धूराफाट संघर्ष समिति व पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन
🔳 जल निगम के अधिकारियों पर लगाया गांवों की उपेक्षा किए जाने का आरोप
🔳 महत्वाकांक्षी बयेडी पंपिंग पेयजल योजना का कार्य ठप होने से ग्रामीण आक्रोशित
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
गांवों में पानी का सूखा खत्म करने को करोड़ों रुपये की योजना का कार्य ठप पड़े होने से तमाम गांवों के बाशिंदों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन भेज तेरह अगस्त से धरने में बैठने का ऐलान कर दिया है। धूराफाट संघर्ष समिति व पंचायत प्रतिनिधियों ने जनहित से जुड़े मुद्दे की लगातार उपेक्षा किए जाने पर नाराजगी भी जताई है।
समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के बलियाली, चापड़, हिडा़म, बयेडी, मूसौली समेत तमाम गांवों की महत्वाकांक्षी पंपिग पेयजल योजना का काम अधूरा छोड़ दिए जाने से नाराज धूराफाट संघर्ष समिति व पंचायत प्रतिनिधियों के लगातार जल निगम के अधिकारियों से पत्राचार किए जाने के बावजूद सुध न लिए जाने से पारा चढ़ गया है। धूराफाट संघर्ष समिति अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे, ग्राम प्रधान बयेडी लीला देवी, प्रधान मूसौली सुमन फर्त्याल, प्रधान चापड़ गिरीश चंद्र, प्रधान हिडाम लच्छी राम, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख प्रेम अधिकारी, नंदन राम आदि ने संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंप आगामी तेरह अगस्त तक कार्य शुरु न किए जाने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरु करने का ऐलान कर दिया है। आरोप लगाया की लंबे समय से महत्वपूर्ण पंपिंग योजना का कार्य शुरू किया जाने की मांग उठाए जाने के बावजूद लगातार अनदेखी की जा रही है जिसका खामियाजा गांव के बाशिंदों को भुगतना पड़ रहा है। साफ कहा की तेरह अगस्त से गांव के बाशिंदों को साथ लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा।