🔳 गांव के रास्ते में बेहोश की हालत में पड़ा मिला
🔳 पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
🔳 घटना से कोसी घाटी में मचा हड़कंप
🔳 पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारण का खुलासा
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के बिनकोट गांव निवासी ग्रामीण के परिस्थितियों में रास्ते में पड़े होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची बेतालघाट पुलिस की टीम ने आपातकालीन 108 सेवा की मदद से उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अनीस अहमद के अनुसार शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा।
बेतालघाट से बिनाकोट गांव को जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति के पड़े होने से सनसनी फ़ैल गई। आवाजाही कर रहे लोगों ने सूचना थाना पुलिस बेतालघाट को दी। सूचना पर हरकत में आई पुलिस टीम एसआई हरी राम की अगुवाई में मौके पर पहुंची। आपातकालीन 108 सेवा के वाहन को मौके पर बुला ग्रामीण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट भिजवाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी जुटाने पर स्वजनों से संपर्क साध अस्पताल बुलाया गया। बिनकोट गांव से पहुंचे स्वजनों ने मृतक की शिनाख्त दीवान चंद्र (42) पुत्र देव राम के रुप में की। अस्पताल पहुंचे सूचनाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अनीस अहमद के अनुसार स्वजनों से जानकारी मिली है की मृतक शराब पीने का आदी था। प्रथम दृष्टया शराब के नशे में ही मौत होने की आशंका है फिर भी पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा।