🔳गांव के लोगों के साथ बकरी लेकर समीपवर्ती क्षेत्र में पहुंचा था मृतक
🔳एकाएक हुई घटना से गांव में पसरा मातम
🔳सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम
🔳पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम को भेजा जाएगा शव
(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के खैराली बूंगा गांव में पहाड़ी से गीरे पत्थरों की चपेट में आकर ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार बेतालघाट भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
रविवार को खैराली बूंगा गांव निवासी नंदन सिंह (46) पुत्र लक्ष्मण सिंह गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ बकरियां लेकर समीपवर्ती जंगल की ओर रवाना हुआ। नंदन सिंह जंगल के नजदीक स्थित पहाड़ी के समीप पहुंचा ही था की एकाएक पहाड़ी से जोरदार आवाज के साथ बड़े बड़े पत्थर गिरने लगे। पत्थरों की आवाज सुन अन्य ग्रामीण ने नंदन सिंह को भागने के लिए कहा पर तब तक नंदन सिंह के सिर पर कई पत्थर जा लगे। पत्थरों के गिरने का क्रम थमने के बाद ग्रामीण जमीन पर गिरे नंदन सिंह के नजदीक पहुंचे। ग्रामीण उसे अस्पताल की ओर ले जाने लगे पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना प्रशासन व स्वजनों को भेजी गई। नायब तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी मय टीम मौके पर पहुंचे। ग्रामीण के शव को बामुश्किल गांव तक पहुंचाया गया। नायब तहसीलदार के अनुसार सोमवार को शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा जाएगा। नंदन सिंह की मौत से गांव में मातम पसर गया है जबकि स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।