🔳जल जीवन मिशन का कार्य छह महीने से पड़ा है ठप
🔳कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
🔳बूंद बूंद पानी के लिए गांव में मचा है हाहाकार
🔳भीषण गर्मी के बीच दूरदराज से पानी ढोने को मजबूर हुए ग्रामीण
🔳विभागीय अधिकारियों पर गांव की अनदेखी किए जाने का आरोप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रामगढ़ ब्लॉक के हली व आसपास के तमाम गांवों में बूंद बूंद पानी को हाहाकार मच गया है। मजबूरी में गांव के बाशिंदे भीषण गर्मी के बीच दूरदराज से पानी ढो रहे हैं। छह महीनों से महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन का कार्य भी ठप पड़ा हुआ है। योजना का कार्य लंबे समय से बंद पड़े होने से ग्रामीणों का पारा भी चढ़ गया है। अधिकारियों पर गांव की उपेक्षा का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान ललित मोहन के अनुसार जल्द कार्य शुरु नहीं हुआ तो ग्रामीणों को साथ लेकर जिला मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय को कूच किया जाएगा।
महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना से गांवों में पानी का सूखा खत्म होने की उम्मीद जगी थी पर आज भी तमाम गांवों में पेयजल व्यवस्था बद से बद्तर स्थित में है। लाखों करोड़ों रुपये की योजनाएं होने के बावजूद गांवों के बाशिंदे बूंद बूंद पानी को मोहताज हो चुके हैं। अफसरों की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। रामगढ़ ब्लॉक के हली गांव में भी हालात विकट है। मुख्य योजना से पेयजल उपलब्ध न होने से गांव के बाशिंदे दूर दराज से पानी ढोने को मजबूर हैं जबकि जल जीवन मिशन से पानी उपलब्ध होना एक सपना बन चुका है। गांव के कियू पानी, तितोली, पोखराधार, थानदेव, कूंणा तोक में योजना का कार्य ठप पड़ा हुआ है। जिन स्थानों पर कार्य हुआ भी है तो वहां भी कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है यह हालत तब है जब समुचित बजट भी उपलब्ध है। ग्राम प्रधान ललित मोहन के अनुसार कई बार कार्य शुरु करने तथा जलापूर्ति सुचारु करने की मांग भी उठाई जा चुकी है। बावजूद सुध नहीं ली जा रही। आरोप लगाया की अफसर गांव की अनदेखी पर आमादा है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द कार्य शुरु नहीं करवाया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर जिला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय को कूच किया जाएगा। स्थानीय हरीश पांडे, तारा दत्त, गणेश पांडे, भुवन चंद्र, विक्रम सिंह, चंदन सिंह, बालम सिंह, दिलिप सिंह, कुबेर सिंह आदि ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन योजना का कार्य ठप पड़ा होने पर नाराजगी जताई है।