🔳 बीस मिनट संघर्ष के बाद जंगल को भाग गया गुलदार
🔳 घायल ग्राम प्रहरी को लहुलुहान हालत में पहुंचाया गया अस्पताल
🔳 गांव के समीप हुई घटना से दहशत में गांव के बाशिंदे
🔳 ग्रामीणों ने गांव के समीप पिंजरा लगाए जाने की उठाई मांग
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

बेतालघाट ब्लॉक के सुनस्यारी गांव में दिन दोपहर गुलदार के ग्राम प्रहरी पर हमलावर हो जाने से हड़कंप मच गया। ग्राम प्रहरी ने गुलदार से संघर्ष कर बामुश्किल जान बचाई। हो हल्ला होने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। ग्राम प्रहरी को लहुलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। प्रशासन की टीम ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई।
गांवों में गुलदार मुसीबत के सबब बन चुके हैं। मवेशियों को मौत के घाट उतारने के बाद कभी गुलदार ग्रामीणों पर भी हमलावर होने लगे है‌। रविवार को सुनस्यारी गांव के ग्राम प्रहरी तीरथ राज बकरियों को लेकर जंगल की ओर रवाना हुए। तीरथ गांव से कुछ दूर पहुंचे ही थे की घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। गुलदार के एकाएक हमलावर होने से तीरथ जमीन पर गिर गए। गुलदार ने उनके हाथ में दांत गड़ा दिए बावजूद ग्राम प्रहरी ने हार नहीं मानी। ग्राम प्रहरी ने भी गुलदार पर लकड़ी के डंडे से वार कर दिया। पंद्रह मिनट तक संघर्ष करने के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लहुलुहान हालत में ग्राम प्रहरी को सीएचसी बेतालघाट पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल का उपचार किया। सूचना पर स्थानीय लोग व बेतालघाट प्रशासन की टीम भी अस्पताल पहुंच गई। घायल से घटना की जानकारी ली। ग्राम प्रधान कैलाश पंत, महेंद्र कुमार सरपंच विरेन्द्र सिंह ने गांव में पिंजरा लगा गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की पुरजोर मांग उठाई है।