🔳 प्रशासन की निगरानी में पंचों को भी सौंपी गई जिम्मेदारी
🔳 समिति सदस्यों ने लिया जंगलों को आग से बचाने का संकल्प
🔳 गांव में हुई बैठक में कई अहम बिंदुओं पर भी हुई चर्चा
🔳 मिलजुल कर कार्य कर वन पंचायत समिति को मजबूत करने का आह्वान
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला निगलाट गांव में हुई बैठक में वन पंचायत समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से विद्या बिष्ट को समिति अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पंचों ने वनों को आग से बचाने को गंभीरता से कार्य करने का संकल्प लिया।
शनिवार को राजस्व उपनिरीक्षक मोहम्मद शकील व ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया की देखरेख में तल्ला निगलाट गांव में हुई बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वसम्मति से वन पंचायत समिति का गठन कर विद्या बिष्ट को अध्यक्ष की कमान सौंपी गई। जबकि ललिता तिवाड़ी, मीना देवी, सोनी आर्या, हरीश चंद्र, विक्रम तिवाड़ी, राकेश तिवाड़ी, हिमांशु कनवाल, हर्षित बिष्ट पंच मनोनित किए गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक पौधरोपण अभियान चलाने, आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा जंगलों को साफ सुथरा बनाए रखने को समय समय पर स्वच्छता अभियान चलाने तथा वन पंचायत की मजबूती को कार्य करने का संकल्प लिया। ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया ने समिति पदाधिकारियों को बधाई दे भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।