🔳 विकेंड पर हाइवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने से लिया गया निर्णय
🔳 कैंची समेत तमाम स्थानों पर लगता रहा जाम
🔳 हालात सामान्य होने के बाद एक-एक कर छोड़े गए वाहन
🔳 खैरना व कैंची पुलिस की टीम ने व्यवस्था दुरुस्त करने को बहाया पसीना
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में यातायात का दबाव बढ़ने से दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। यातायात सुचारु रखने को खैरना पुलिस की टीम ने अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद के बोर्डर पर बड़े वाहनों को रोक लिया। वाहनों का दबाव कम होने के बाद एक एक कर वाहनों को छोड़ा गया। कैंची व खैरना पुलिस की टीम यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी रही।
हाइवे पर कैंची क्षेत्र में विकेंड पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने से वाहनों का दबाव भी बढ़ गया। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बाबा नीम करौरी के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं कतारबद्ध होकर बाबा के दर पर मत्था टेका। हाइवे पर सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। चौकी प्रभारी कैंची कृष्णा गिरी मय टीम यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे रहे। वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर खैरना पुलिस की टीम ने चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार की अगुवाई में नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर खैरना स्थित रानीखेत पुल के समीप बड़े वाहनों को रोक लिया। क्वारब से भी वाया मोना होते हुए वाहनों को हल्द्वानी की ओर भेजा गया। दबाव कम होने के बाद खैरना से पुलिस टीम ने एक एक कर वाहनों को गंतव्य की ओर रवाना किया।