🔳 कैंची धाम में भारी भीड़ व वाहनों का दबाव बढ़ने पर लिया गया निर्णय
🔳 रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे व अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर लगी वाहनों की कतार
🔳 कई वाहन चालकों ने अलग अलग रास्तों से हल्द्वानी को किया रुख
🔳 वाहनों का दबाव कम होने के बाद एक एक कर छोड़े गए वाहन

[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

नव वर्ष पर कैंची धाम में आस्था का सैलाब उमड़ने व अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने से यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई। सैकड़ों वाहन जाम में जहां तहां फंस गए। खैरना पुलिस की टीम ने अहतियातन पहाड़ से हल्द्वानी की ओर जा रहे वाहनों को रोक लिया। कैंची में भीड़ कम होने के बाद वाहनों को एक एक कर छोड़ा गया। छह घंटे तक रोके जाने से यात्रियों व वाहन चालकों ने नाराजगी जताई
बुधवार को नव वर्ष का जश्न मनाने पहाड़ पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हो गया। सुप्रसिद्ध कैंची धाम में भी हजारों लोग बाबा नीम करौरी के दर पर मत्था टेकने पहुंचे। वाहनों का दबाव बढ़ने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई। पुलिस टीमें व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी रही पर हालात बिगड़ते चले गए। लगातार बिगड़ रही स्थित को देख पुलिस ने करीब 11 बजे के आसपास नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर छोटे बड़े वाहनों को रोक लिया। कुछ वाहन चालकों ने लोहाली- चमड़ियां मोटर मार्ग से वाया रामगढ़ होते हुए हल्द्वानी को रुख किया तो कुछ सुयालबाड़ी – ढोकाने – रामगढ़ तथा मोना -रामगढ़ होते हुए गंतव्य को रवाना हुए। छह घंटे से भी अधिक समय से वाहनों को रोके जाने से यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम करीब पांच बजे के आसपास एक एक कर वाहनों को छोड़ा गया। वाहनों को छोड़ें जाने के बाद घंटों तक फंसे यात्रियों व वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली। हालांकि देर शाम तक हाईवे पर वाहन रेंगते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *