🔳 जगह जगह खस्ताहाल में पहुंच चुके कई मोटर मार्ग
🔳 बदहाल सड़कों पर कदम कदम पर मुंह उठाए खड़े हैं खतरा
🔳क भी भी बड़ी अनहोनी सामने आने का बना हुआ है अंदेशा
🔳 थानाध्यक्ष बेतालघाट ने किया जल्द कार्रवाई का दावा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक की महत्वपूर्ण सड़कें ओवरलोड लेकर दौड़ रहे वाहनों से खस्ताहालत में पहुंच चुकी है खस्ताहाल सड़कों पर जगह जगह दुर्घटना का अंदेशा भी बना हुआ है बावजूद तंत्र के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। ओवरलोडिंग से दुर्घटना का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है पर जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीस अहमद के अनुसार जल्द अभियान चलाकर ओवरलोडिंग पर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण सड़कों की मरम्मत को राज्य सरकार समय समय पर लाखों करोड़ों रुपये का बजट विभागों को उपलब्ध करा रही है पर ग्रामीण सड़कों पर ओवरलोड लेकर दौड़ रहे कई टन वजनी वाहन महत्वपूर्ण सड़कों को तहस नहस कर दे रहे हैं। करोड़ों रुपये खर्च कर सड़कों की दुर्दशा से आवाजाही करने वाले गांवों के लोग भी परेशान हैं। शहीद बलवंत सिंह भुजान बर्धो, रातीघाट – बेतालघाट, भुजान – बेतालघाट, अमेल – सेठी – ओखलढूगा, बेतालघाट – भतरौजखान मोटर मार्ग पर मानक से अधिक उपखनिज लेकर दौड़ रहे डंपरों से सड़कें तहस नहस हो चुकी है। कदम कदम पर दुर्घटना का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। भारी भरकम वाहनों के दौड़ने से सड़कों से उड़ रही धूल से लोगों का जीना भी दुश्वार हो चुका है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। ग्रामीणों के अनुसार कई बार मानक से उलट भार लेकर दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई की मांग उठाई जा चुकी है पर सुध नहीं ली जा रही। थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीस अहमद के अनुसार जल्द अभियान चलाकर ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसा जाएगा।