🔳 बेतरतीब ढंग से वाहनों के पार्क होने से अव्यवस्था हावी
🔳 रास्ते में वाहनों के खड़े होने से एंबुलेंस भी मुश्किल से पहुंच रही अस्पताल
🔳 निजी वाहनों को खैरना पार्किंग में खड़े करवाए जाने की मांग
🔳 व्यापारियों ने अस्पताल के आसपास पार्किंग प्रतिबंधित करने पर दिया जोर
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में मरीज को लेकर पहुंचाना परेशानी का सबब बन गया है। अस्पताल के रास्ते में वाहनों के पार्क होने से मरीजों को पैदल ही अस्पताल तक पहुंचना पड़ रहा है। कभी तमीरदार पीठ में लादकर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने को मजबूर हो जा रहे हैं।
खैरना चौराहे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व चौकी खैरना को जोड़ने वाले रास्ते पर चार पहिया व दोपहिया वाहनों के बेतरतीब ढंग से पार्क किए जाने से आवाजाही परेशानी बन गई है। हाईवे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल लाया जाता है पर रास्ते में वाहनों की कतार लगी होने से घायलों को अस्पताल पहुंचाने ने काफि दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचने वाली एंबुलेंस को भी रास्ता तक नहीं मिल पाता। व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह के अनुसार कई बार अस्पताल में खड़े वाहनों को खैरना स्थित पार्किंग में खड़े करवाए जाने की मांग भी उठाई जा चुकी है बावजूद सुध नहीं ली जा रही जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। आरोप लगाया की अस्पताल के आसपास समुचित जगह न होने के बावजूद जबरदस्ती निजी वाहनों को अस्पताल के समीप ही पार्क किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने अस्पताल के रास्ते पर वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित किए जाने की मांग उठाई है ताकि घायलों व मरीजों को लेकर अस्पताल पहुंचने वाले वाहन आसानी तक अस्पताल तक पहुंच सकें।