🔳चयनित पार्किंग स्थलों पर वाहन नहीं किए जा रहे पार्क
🔳मानक से अधिक यात्री ढो रहे वाहन चालक
🔳आरटीआई कार्यकर्ता ने एसडीएम को सौंपा शिकायती पत्र
🔳यात्रियों की जिंदगी बचाने व बाजार को जाम से बचाने को उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गरमपानी खैरना क्षेत्र में चयनित पार्किंग स्थलों में वाहनों को पार्क न कर बाजार क्षेत्र में जहां तहां खड़े किए जाने पर आरटीआई कार्यकर्ता ने नाराजगी जता एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की वाहनों में भी तय मानक से अधिक यात्री ढोए जा रहे जिससे कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।
हाइवे पर स्थित खैरना चौराहे से आसपास के गांवों को टैक्सी वाहनों का संचालन किया जाता है। खैरना चौराहे के समीप स्थित वन विभाग की जमीन पर बनी अस्थाई टैक्सी स्टैंड पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है। वाहनों की संख्या बढ़ने पर पूर्व में खैरना पुलिस ने बाजार क्षेत्र में पैट्रोल पंप, वॉलीबॉल फील्ड व गरमपानी में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर भी वाहनों को पार्क करने के लिए स्थान चयनित किए पर आज तक व्यवस्था धरातल पर नहीं उतर पाई। चौराहे पर अव्यवस्था होने से सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बन जाती है‌। चौराहे पर सबसे ज्यादा स्थित खराब रहती है। धनियाकोट निवासी आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम को ज्ञापन सौंप व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। आरोप लगाया की चयनित पार्किंग स्थलों के बजाय बाजार क्षेत्र में वाहन जहां तहां खड़े कर दिए जा रहे हैं। यातायात व्यवस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं यात्रियों की जिंदगी दांव पर लगाकर तय मानक से अधिक यात्रियों को वाहनों में ढोया जा रहा है जिससे बड़ी अनहोनी का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। आरटीआई कार्यकर्ता ने एसडीएम से मामले में कार्रवाई किए जाने पर जोर दिया है।