🔳तीन सोलर लाइटों की बैटरी व टूयूब को पहुंचाई क्षति
🔳गांव के रास्ते में सार्वजनिक स्थान पर की गई थी स्थापित
🔳अराजक तत्वों के हौसले बुलंद होने पर ग्रामीणों में रोष
🔳पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उठाई कानून कार्रवाई की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे सुनियाकोट गांव में कुछ दिन पहले लगाई गई सोलर पैनल लाइटों को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर डाला। गांव के रास्ते पर लगाई गई लाइटों को नुकसान किए जाने से स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। पंचायत प्रतिनिधियों ने मामले में कार्रवाई पल जोर दिया है।
हाइवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के सुनियाकोट गांव में अराजक तत्वों का बोलबाला बढ़ गया है। स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए ब्लॉक मुख्यालय से मिली सोलर पैनल लाइटों को तीन सप्ताह पूर्व गांव के रास्ते पर स्थापित किया गया। लाइटों के लगने से गांव के बाशिंदों को रात के वक्त आवाजाही में काफी राहत मिली। लाइटे लगने से जंगली जानवरों का डर भी समाप्त हो गया। गुरुवार सुबह जब गांव के लोग खेतों की ओर जाने को घरों से रवाना हुए तो लाइटों को क्षतिग्रस्त हालत में देख उनका माथा ठनक गया। सूचना ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों को भी भेजी गई। पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह परिहार के अनुसार सोलर पैनल में लगी बैटरी व लाइट को अराजक तत्वों ने पूर्णतः क्षतिग्रस्त कर डाला है। पूर्व प्रधान ने अराजक तत्वों के बुलंद होते हौसले पर चिंता जताई। ग्राम प्रधान नीमा देवी, पूर्व प्रधान शांति देवी, नारायण सिंह, देव सिंह, पान सिंह, खड़क सिंह, बचे सिंह, हीरा सिंह आदि ने घटना का खुलासा किए जाने तथा अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।