🔳 एकाएक हुए हंगामें से मच गई अफरा तफरी
🔳 मामूली बात पर शुरु हुआ विवाद तकरार तक पहुंचा
🔳 पुलिस ने पहुंचकर बामुश्किल शांत कराया मामला
🔳 हंगामा शांत होने के बाद शुरु हुआ रामलीला मंचन
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

रामलीला मंचन शुरु होने से पहले ही दो पक्षों में विवाद से अफरा तफरी मच गई। तू-तू मैं-मैं से शुरु हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बामुश्किल मामला शांत कराया। विवाद निपटने के बाद रामलीला मंचन शुरु हो सका।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गरमपानी स्थित रामलीला मैदान पर बने स्टेज के पीछे दो पक्षों के बीच हुए विवाद से हड़कंप मच गया। आरोप है की वाद विवाद होने पर रामलीला कमेटी से जुड़े पदाधिकारी ने रामलीला मंचन में अभिनय कर रहे युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ से बौखलाए युवक का पारा चढ़ गया और दोनों में हाथापाई शुरु हो गई। एकाएक हंगामें से रामलीला परिसर में अफरा तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को शांत करने का प्रयास किया पर हंगामा बढ़ता ही चला गया। सूचना पर खैरना से पुलिसकर्मियों के मौके पर पहुंचने पर बामुश्किल मामला शांत हुआ। हंगामा समाप्त होने के बाद रामलीला मंचन शुरु हो सका। रामलीला स्टेज के पीछे कमेटी से जुड़े पदाधिकारी व अभिनय करने वाले युवक के बीच हुई तकरार दिन भर बाजार क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।