🔳 अतिसंवेदनशील जौरासी क्षेत्र की घटना
🔳 खैरना पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
🔳 सीएचसी गरमपानी में किया गया प्राथमिक उपचार
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर जौरासी क्षेत्र में पहाड़ी से गिरे पत्थर पर चढ़ी बाइक असंतुलित होकर रपट गई। दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस की टीम ने दोनो को उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों का उपचार किया।
दुर्घटनाओं के लिहाज से अतिसंवेदनशील हाइवे पर हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार को सुयालबाड़ी निवासी उमेश वर्मा व अमित वर्मा बाइक यूके 04 वाई 0220 में हल्द्वानी से सुयालबाड़ी को रवाना हुए। दोनों हाइवे पर जौरासी क्षेत्र में पहुंचे ही थे की पहाड़ी से हाइवे पर गिरे पत्थर पर चढ़कर असंतुलित होकर हाईवे पर ही रपटती चली गई। दुर्घटना में बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। सूचना पर खैरना पुलिस के राजेंद्र सती व प्रयाग जोशी घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया है फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है।