🔳 दो महिने से भी अधिक समय से हैंडपंप खराब
🔳 जल संस्थान की योजना से बामुश्किल मिल रहा पानी
🔳 खैरना क्षेत्र में योजना क्षतिग्रस्त, हजारों लीटर पानी बर्बाद
🔳 जिम्मेदारों की अनदेखी से क्षेत्रवासियों में रोष
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
खैरना के समीपवर्ती कालिका मोड़ क्षेत्र में बूंद बूंद पानी को हाहाकार मच गया है। जल संस्थान की योजना से आए दिन आपूर्ति ठप रहने व सड़क पर लगे हैंडपंप के दो महीने से भी अधिक समय से खराब पड़े होने से बीस से ज्यादा परिवार परेशान हैं। क्षेत्रवासियों को मजबूरी में दूर दराज से वाहनों के जरिए पानी ढोना पड़ रहा है। समस्या की ओर ध्यान न दिए जाने से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है।
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर कालिका मोड़ क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। दो महिने से भी अधिक समय से स्टेट हाईवे पर लगा हैंडपंप खराब पड़ा है पर सुध नहीं ली जा रही। जल संस्थान की योजना से भी आए दिन आपूर्ति ठप हो जाने से लोग परेशान है। रविवार को भी कालिका मोड़ क्षेत्र की पेयजल योजना के पाइप खैरना क्षेत्र में टूटा रहा। हजारों लीटर पानी बर्बाद होता रहा पर जिम्मेदार सुध नहीं ले सके। कालिका मोड़ क्षेत्र में आपूर्ति ठप होने से लोग बूंद-बूंद पानी को तरसते रहे। लगातार उपेक्षा किए जाने पर ग्रामीणों ने रोष जताया है। स्थानीय मोहन सिंह, पूरन सिंह, बचे सिंह, राम सिंह, दान सिंह, कुंदन सिंह, जगत सिंह आदि ने जल्द व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाई है।