🔳 भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, अफरातफरी का माहौल
🔳 आवाजाही भी हुई ठप, जहां तहां फंसे रहे यात्री व पर्यटकों के वाहन
🔳 नैनीताल व अल्मोड़ा से पहुंची दमकल सेवा ने पांच घंटे में पाया आग पर काबू
🔳 हाईवे पर रामगाढ़ क्षेत्र की घटना, खैरना व कैंची पुलिस की टीमें रही मुस्तैद
🔳 चालक समेत तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान

[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कबाड़ लेकिन हल्द्वानी की ओर जा रहा ट्रक में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। नैनीताल व अल्मोड़ा से पहुंची दमकल सेवा की मदद से पांच घंटे बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। बेकाबू आग ने ट्रक तथा उसमें लदा कबाड़ जलाकर राख कर दिया। घटना से हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गई। चौकी पुलिस खैरना व कैंची की टीम सुबह से ही मौके पर मुस्तैद रही। गनीमत रही की वाहन में सवार चालक समेत तीन लोगों की जान बच गई।
बुधवार को ऊंचाकोट (बेतालघाट) निवासी जीवन वर्मा ट्रक यूके 01सीए 3535 में दौलाघट (अल्मोड़ा) से कबाड़ का कार्य करने वाले इरशाद व उसके बेटे अमन को लेकर वाहन में कबाड़ व गत्ता लाद हल्द्वानी को रवाना हुआ। जीवन सुबह चार बजे के आसपास अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में पहुंचा ही था की एकाएक ट्रक के पिछले हिस्से से धुआं निकलने पर वह सख्ते में आ गया। देखते ही देखते ट्रक में लदे कबाड़ में आग धधक उठी। लपटें विकराल होती चली गई। तीनों ने वाहन से कूद बामुश्किल जान बचाई। घटना से हाईवे पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर चौकी प्रभारी खैरना प्रकाश सिंह मेहरा व कैंची चौकी प्रभारी हर्ष बहादुर पाल सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे। जिला मुख्यालय नैनीताल स्थित दमकल सेवा को भी सूचना भेजी गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच धधकती आग पर काबू पाने को अभियान शुरु किया। अल्मोड़ा से पहुंची दमकल विभाग की टीम ने भी मशक्कत शुरु की तब जाकर बामुश्किल पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। भीषण आग ने वाहन व कबाड़ को राख कर डाला। पांच घंटे तक आवाजाही ठप होने से हाईवे पर वाहनों की कतार लगी रही। यात्री वाहन जहां तहां फंसे रहे। आवाजाही शुरु होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस के अनुसार चालक से पूछताछ में इंजन के समीप तार के जलने से आग धधकने का अंदेशा है। इस दौरान राजेंद्र सती, सुरेन्द्र सिंह, अर्जन राणा, रमेश चंद्र, किशोर कुमार, हर्ष सिंह, सलामत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *