🔳 हाईवे पर बिखर गए लीसे के टीन
🔳 घटनास्थल पर वाहन चालक का नहीं चला पता
🔳 मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरु की चालक की खोजबीन
🔳 वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से हाईवे पर आवाजाही भी हुई ठप
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छड़ा बाजार के समीप लीसे से लदा ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने से हाईवे पर लीसे से भरे टीन बिखर गए। दुर्घटना की सूचना पर चौकी पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। वाहन चालक का अभी कुछ पता नहीं चल सका है।
बुधवार रात ट्रक यूके 04 सीबी 3715 का चालक वाहन में लीसे के टीन लाद पहाड़ से हल्द्वानी की ओर रवाना हुआ। चालक अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छड़ा बाजार के समीप पहुंचा ही था की एकाएक वह वाहन पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन असंतुलित होकर पलट गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। मौके पर वाहन चालक के न होने पर खैरना पुलिस को सूचना भेजी गई। मौके पर पहुंचे जगदीश धामी व सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। वाहन चालक की खोजबीन की गई पर उसका कुछ पता नहीं चल सका। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। पुलिस टीम ने बामुश्किल यातायात सुचारु करवाया। लीसा कहां ले जाया जा रहा था फिलहाल अभी कुछ पता नहीं चल सका है।