🔳 विभागीय कार्यप्रणाली पर जताई गहरी नाराजगी
🔳 कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुध न लिए जाने का लगाया आरोप
🔳 व्यापारियों ने धनराशि एकत्र कर सफाई को लगाए मजदूर
🔳 कलमठ समेत बरसाती नाली की दुर्दशा पर जताया रोष
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में बंद पड़े कलमठ की लंबे समय तक सुध न लिए जाने पर आखिरकार व्यापारियों ने खुद ही पैसे एकत्र कर मजदूर के माध्यम से कलमठ की सफाई शुरु करवा दी है। लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद एनएच प्रशासन की अनदेखी पर व्यापारियों ने गहरी नाराजगी भी जताई। आरोप लगाया की विभाग जनहित से खिलवाड़ पर आमादा हो चुका है।
हाईवे की मरम्मत व डामरीकरण को केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्रालय ने करोड़ों रुपये का बजट एनएच प्रशासन को उपलब्ध कराया है बावजूद हाईवे के हालातों में सुधार नहीं हो रहा। जगह जगह दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। पर्यटक व यात्री जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। खैरना बाजार क्षेत्र में लंबे समय से बंद पड़े कलमठ की सुध न लिए जाने पर आखिरकार व्यापारियों ने कलमठ सफाई का जिम्मा उठा लिया। बुधवार को व्यापारियों ने आपस में धनराशि इकठ्ठा कर एक हजार रुपये प्रतिदिन मेहनताना तय कर श्रमिक के माध्यम से बंद कलमठ की सफाई का कार्य शुरु करा दिया। व्यापारियों ने एनएच प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गहरा रोष जताया। आरोप लगाया की एनएच विभाग बाजार की ओर ध्यान ही नहीं दे रहा। कलमठ के लंबे समय से बंद होने से अव्यवस्था होने के बावजूद सुध नहीं ली गई। बाजार क्षेत्र में बनी बरसाती नाली भी जहां तहां क्षतिग्रस्त है पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। स्कूली बच्चों व राहगीरों के लिए आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। स्थानीय व्यापारी रक्षित जलाल, चंदन सिंह कनवाल, दीपक जोशी, मानी तिवारी, निश्चल तिवारी, भुवन जलाल, चंदन सिंह करायत, मोहित जोशी, पूरन टनवाल आदि ने एनएच विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की है।