🔳 दिन ढलने के साथ ही आंधी की आहट से दहशत में आ जा रहे लोग
🔳 दुकानों का सामना समेटने को मजबूर हो रहे दुकानदार
🔳 अनहोनी की आंशका से बाजारों में पसर जा रहा सन्नाटा
🔳 फल उत्पादक पट्टी के किसानों को भी पहुंच रहा नुकसान
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
बेतालघाट क्षेत्र में तूफान की तेज रफ्तार से कई मकानों की छत उड़ गई। तहसील रोड पर पेड़ गिरने से आवाजाही भी ठप हो गई। गनीमत रही की कोई राहगीर व वाहन चपेट में नही आया और बड़ा हादसा टल गया। पेड़ हटाए जाने के बाद आवाजाही शुरु हो सकी।
कोसी घाटी क्षेत्र तूफान आफत खड़ी कर दे रहा है। दिन ढलने के साथ ही व्यापारी दुकानों का सामना समेटने को मजबूर हो जा रही है। हवा की तेज रफ्तार से दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जा रहा है। तूफान की आहट के साथ ही बेतालघाट व गरमपानी, खैरना मुख्य बाजार क्षेत्र में सन्नाटा पसर जा रहा है। देर शाम चली आंधी से कई मकानों की टीन की छत उड़ गई। फल उत्पादक पट्टी में किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ा। भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग से तहसील व ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाली रोड पर भी सिल्वर ओक का पेड़ धराशाई हो गया। गनीमत रही की कोई चपेट में नही आया और बड़ा हादसा टल गया। पेड़ के धराशाई होने से आवाजाही भी थम गई। तूफान थमने के बाद सुबह पेड़ हटवाकर आवाजाही शुरु करवाई जा सकी। पंचायत प्रतिनिधियों ने फल उत्पादक पट्टी के किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।