🔳 स्कूली नौनिहालों की जिंदगी पर बढ़ता जा रहा संकट
🔳 दरारें गहराने के बाद अब बड़ी बड़ी झाड़ियां बन रही खतरा
🔳 झाड़ियों के बीच गुलदार व जंगली जानवरों के छिपे बैठे होने का अंदेशा
🔳 ग्रामीणों ने अफसरों पर लगाया अनदेखी का आरोप
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर दरारें चौड़ी होने के साथ ही बड़ी-बड़ी झाड़ियां से हादसे का खतरा बढ़ गया है। वाहन चालक बार-बार धोखा खा रहे हैं जबकि स्कूली बच्चों पर गुलदार व जंगली जानवरों के हमलावर होने का अंदेशा बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने लगातार खतरा बढ़ने के बावजूद सुध न लिए जाने पर गहरी नाराज की जताई है। जल्द रोड से झाड़ी कटान व सुरक्षा के ठोस उपाय किए जाने पर जोर दिया है।
लोहाली- चमड़ियां ब्लॉक मोटर मार्ग से आटावृता,आटाखास, छियोडी, धूरा, उल्गौर, ताड़ीखेत, जाड़ापानी, धारी, हरतोला, नथुआखान समेत तमाम गांव के वाशिदें आवाजाही करते हैं। बीते महीने हुई बारिश के बाद मोटर मार्ग पर दरारें गहरा गई है। सड़क का बड़ा हिस्सा भू-धंसाव की चपेट में है बावजूद जिम्मेदार सुध लेने को तैयार नहीं है। मोटर मार्ग के दोनों और बड़ी-बड़ी झाड़ियां से आवाजाही खतरनाक हो चुकी है रात के वक्त जोखिम कई गुना बढ़ जा रहा है‌। वाहन चालकों के अनुसार आवाजाही करना मुश्किलभरा हो चुका है। आसपास स्थित स्कूलों में आवाजाही करने वाले बच्चों पर भी बड़ी अनहोनी का अंदेशा मंडरा रहा है। बड़ी-बड़ी झाड़ियां के बीच गुलदार व जंगली जानवरों के छिपे बैठे होने का खतरा भी बना हुआ है बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शायद विभागीय अधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जताई है। स्थानीय पंकज भट्ट, महेंद्र बिष्ट, कुंदन सिंह रावत, हरीश गैड़ा, ओम प्रकाश पांडेय, जगदीश चंद्र, नवीन रावत आदि ने जल्द सड़क के दोनों और उग चुकी बड़ी-बड़ी झाड़ियां का निस्तारण करने तथा मोटर मार्ग की सुरक्षा को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *