🔳 पूर्व केंद्रीय मंत्री की मुख्य वन संरक्षक से वार्ता के बाद हरकत में वन विभाग
🔳 चार सदस्य टीम ने गांव पहुंचकर जुटाई जानकारी, शुरु की गश्त
🔳 गतिविधी जानने के बाद लगाया जाएगा पिंजरा
🔳 लोगों से भी विशेष अहतियात बरतने का आह्वान
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला बर्धो गांव में रामलीला से लौट रही बालिका पर गुलदार के झपटने के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट की मुख्य वन संरक्षक धीरज पांडे से वार्ता के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है। वन क्षेत्राधिकारी की निर्देश पर गांव पहुंची वन विभाग की चार सदस्यीय टीम ने गश्त शुरु कर दी है। वहीं ट्रैप कैमरे स्थापित किए जाने की तैयारी भी कर ली गई है।
बेतालघाट के तमाम गांवों में गुलदार का आतंक चरम पर है। तल्ला वर्धो क्षेत्र में बालिका पर गुलदार के हमलावर होने का मामला पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट तक पहुंचने के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर आ रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मामले को गंभीरता से ले मुख्य वन संरक्षक धीरज पांडे से वार्ता कर तत्काल ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्य वन संरक्षक से वार्ता के बाद वन विभाग की चार सदस्य टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा के अनुसार सभी बिंदुओं को ध्यान में रख जांच की जा रही है। जल्द ही अलग अलग स्थानों पर चार ट्रैप कैमरे स्थापित कर गुलदार की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। वन कर्मियों को गश्त के निर्देश भी दिए गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों से भी विशेष अहतियात बरतने की अपील की है।