🔳 तल्ला बर्धो गांव में बालिका पर गुलदार के हमले के बाद हरकत में वन विभाग
🔳 गांव पहुंची टीम नहीं ग्रामीणों के साथ की बैठक
🔳 विशेष अहतियात बरतने का किया गया आह्वान
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला बर्धो गांव में बालिका पर गुलदार के हमलावर होने व मामला पूर्व केंद्रीय मंत्री तक पहुंचने के बाद हरकत में आई वन विभाग की टीम ने गांव के आसपास तीन ट्रैप कैमरे स्थापित कर दिए है। वन विभाग की टीम ने गश्त कर ग्रामीणों को विशेष सतर्कता बरतने का आह्वान भी किया।
रामलीला महोत्सव से लौट रही बालिका पर गुलदार के हमलावर होने तथा भाजपा किसान मोर्चा के नेता दिलीप सिंह बोहरा के घटना की जानकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट को दिए जाने व केंद्रीय मंत्री के मुख्य वन संरक्षक धीरज पांडे से वार्ता के बाद गुरुवार को वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा की अगुवाई में वन विभाग की टीम तल्ला बर्धो गांव पहुंची। ग्रामीणों के साथ बैठक कर गुलदार के विषय में जानकारी जुटाई गई। ग्रामीणों से अकेले में घर से न निकलने, बच्चों का विशेष ध्यान रखने तथा विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई। गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने को गांव के आसपास अलग अलग स्थानों पर तीन ट्रैप कैमरे भी स्थापित कर दिए गए। वन क्षेत्राधिकारी तापस ने वन कर्मियों को लगातार गश्त करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अनुभाग अधिकारी होशियार नाथ गोस्वामी, वन बीट अधिकारी सौरभ जीना, वन दरोगा मीनू मेहता, जया भट्ट, हरीश कुमार, रमेश चंद्र, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।