🔳 डोलकोट क्षेत्र में मोटर मार्ग के अस्तित्व पर मंडराया संकट
🔳 ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ता है महत्वपूर्ण मोटर मार्ग
🔳 बरसाती नाला पहुंचा रहा नुकसान बावजूद नहीं ली जा रही सुध
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग के अस्तित्व पर संकट गहरा गया है। डोलकोट क्षेत्र में मोटर मार्ग की बुनियाद लगातार दरक रही है। बरसाती नाला सड़क को नुकसान पहुंचा रहा है बावजूद जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे। स्थानीय लोगों ने समय रहते मोटर मार्ग की सुरक्षा को ठोस उपाय न किए जाने पर भविष्य में आवाजाही ठप होने का अंदेशा जताया है।
रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर धनियाकोट, सिमलखा, बसगांव, डोलकोट, हरोली, सोनगांव, समेत तमाम गांवों के ग्रामीण निर्भर है। ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट को भी इसी सड़क से आवाजाही की जाती है। महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर डोलकोट क्षेत्र में बहने वाला बरसाती नाला सड़क को लंबे समय से नुकसान पहुंचा रहा है। लगातार बुनियाद से लगी दीवार क्षतिग्रस्त होने से सड़क का अस्तित्व खतरे में है बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। मोटर मार्ग की बुनियाद खोखली होने व बड़े बड़े गड्ढे होने से दुर्घटना का भी खतरा बढ़ता ही जा रहा है। गांवों के लोग जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हैं। सड़क की बदहाली पर गांव के लोगों में गहरा रोष भी व्याप्त है।आरोप लगाया है कि कई बार सड़क को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद सुध नहीं ले रही। अनूप सिंह, अनिल सिंह, दयाल बोहरा, भीम सिंह, पूरन सिंह, प्रकाश चंद्र, नवीन चंद्र, चंदन सिंह, हीरा सिंह, दीवान सिंह आदि ने मोटर मार्ग से खतरा टालने को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है। अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।