🔳 राहगीर व स्कूली नौनिहाल पर भी मंडरा रहा खतरा
🔳 घनी झाड़ियों में जंगली जानवरों के छिपे बैठे होने का अंदेशा
🔳 ग्रामीणों ने लगाया ग्रामीण सड़कों की अनदेखी का आरोप
🔳 जल्द झाड़ियों का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]
बेतालघाट व ताड़ीखेत ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले वाले महत्वपूर्ण भुजान – रिची मोटर मार्ग पर बड़ी बड़ी झाड़ियों का कब्जा हो जाने से आवाजाही खतरनाक हो गई है। पैदल आवाजाही करने वाले राहगीरों पर भी जंगली जानवरों के हमले का खतरा बढ़ता ही जा रहा है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। गांवों के बाशिंदों ने सड़क के दोनों ओर उगी बड़ी बड़ी झाड़ियों का निस्तारण किए जाने की मांग उठाई है।
भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग से टूनाकोट, तिपोला, बगवान, विशालकोट, सुखोली, बगवान, नौघर, रिची समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले भुजान – रिची मोटर मार्ग पर दुर्घटना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सड़क के दोनों ओर उग चुकी झाड़ियों व गाजर घास ने वाहन चालक धोखा खा जा रहे हैं। विपरित दिशा से आ रहे वाहन दिखाई न देने से दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है वहीं झाड़ियों में जंगली के छिपें बैठे होने के अंदेशे से राहगीर व स्कूली बच्चे तक जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। बाइक सवारों पर भी खतरा मंडरा रहा है बावजूद जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की मोटर मार्ग झाड़ियों व गाजर घास से पट चुका है जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी सामने आ सकती है।भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा, आंनद सिंह, दीवान सिंह, भुवन सिंह, चंदन, सुंदर सिंह, अमित, अर्जुन, पान सिंह, राम गिरी गोस्वामी, मोहित गोस्वामी, प्रदीप आदि ने झाड़ियों व गाजर घास के निस्तारण की मांग उठाई है चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो मोटर मार्ग पर आवाजाही ठप कर दी जाएगी।