🔳 लगातार मांग उठाए जाने के बावजूद अनदेखी का लगाया आरोप
🔳 पातली बाजार में स्टेट हाईवे की बदहाली पर जवाब दे गया व्यापारियों का धैर्य
🔳 आए दिन दोपहिया वाहन चालकों के रपटने पर जताई नाराजगी
🔳 जल्द हालात न सुधारने पर आंदोलन का बिगुल फूंकने का ऐलान
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर पातली बाजार क्षेत्र में सड़क की बदहाली को लेकर व्यापारियों का सब्र जवाब दे गया। गड्डे पर गमला रखकर नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया की लंबे समय से बाजार क्षेत्र में स्टेट हाईवे खस्ताहाल है बावजूद सुध नहीं ली जा रही जबकि कई बार सड़क की हालत में सुधार किए जाने की मांग भी उठाई जा चुकी है। व्यापारियों ने जल्द सड़क की हालत में सुधार किए जाने की मांग उठाई।
बुधवार को प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े पातली बाजार के व्यापारी सड़क पर उतर आए। नारेबाजी कर लोनिवि के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर रोष जताया। आरोप लगाया की लंबे समय से मुख्य बाजार क्षेत्र स्टेट हाईवे खस्ताहाल है। कई बाईक सवार रपटकर चोटील हो चुके हैं पर जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे। मुख्यमंत्री के सड़कों को गड्ढे मुक्त करने के आदेशों का भी यहां कोई असर नहीं दिख रहा। लगातार स्टेट हाईवे की हालत में सुधार की मांग भी उठाई जा चुकी है पर अफसरों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। खस्ताहाल स्टेट हाईवे का खामियाजा आवाजाही करने वाले यात्रियों व पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है। व्यापारियों ने गड्ढों पर गमला रख नारेबाजी की। इस दौरान नगर अध्यक्ष आंनद सिंह नेगी, मोहित नेगी, जीवन सिंह, हिमांशु नेगी, राजेंद्र रौतेला, गोपाल सिंह, मनीष वर्मा, करन अधिकारी, पूरन कठायत आदि मौजूद रहे।