🔳 दिनभर बार बार आपूर्ति ठप होने से व्यवसाय भी प्रभावित
🔳 लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
🔳 बिजली कटौती से उमस भरी गर्मी से चढ़ने लगा है पारा
🔳 एसडीओ ने किया अवर अभियंता को भेज व्यवस्था में सुधार करवाने का दावा
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से व्यापारी व क्षेत्रवासी परेशान हैं। दिन भर में कई बार आपूर्ति ठप हो जाने से व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो चुका है। गांवों से आवश्यकीय कार्य को बाजार पहुंचने वाले ग्रामीण भी कार्य न होने से मायूस होकर वापस लौट जा रहे हैं। व्यापारियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने व्यवस्था में सुधार किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
दिनभर में कई बार बिजली कटौती होने से बेतालघाट के बाशिंदे परेशान हैं। उमस भरी गर्मी में कई बार विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि बाजार क्षेत्र में फोटो स्टेट व अन्य कार्यों से जुड़े व्यापारियों का व्यवसाय चौपट हो जा रहा है। विद्युत संचालित उपकरण फ्रिज आदि के ठप होने से कई सामग्री खराब होने से आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। लगातार पंद्रह दिनों से व्यवस्था चरमराने से स्थानीय लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। व्यापारियों ने दिन व रात कटौती होने से विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। विद्युत विभाग के एसडीओ मनोज तिवारी के अनुसार अवर अभियंता को बेतालघाट भेजा जाएगा। बुधवार को स्थानीय लोग बिजलीघर में अवर अभियंता से संपर्क साध परेशानी बता सकते हैं। अघोषित बिजली कटौती से संबंधित कोई सूचना विभागीय स्तर पर नहीं है फिर भी बार बार आपूर्ति ठप होने के कारण पता लगाए जा रहे हैं।